World famous 'Valley of Flowers' will open for tourists from today

विश्व प्रसिद्ध ‘फूलों की घाटी’ आज से पर्यटकों के लिए खुलेगी

By Riya Chamoli

Uttrakhand News: चमोली जनपद में स्थित विश्व विख्यात Valley of Flowers आज सुबह 8 बजे से पर्यटकों और सैलानियों के लिए खुल जायेगी, प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक Beautiful Adventure track है जहाँ देश-विदेश से कई लोग आते हैं।

प्रतिवर्ष फूलों की घाटी की को मानसून के महीने यानी की जून से खोल दिया जाता है, इस वर्ष भी June 1, 2024 से पर्यटकों को घाटी में भेजने के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। DFO BB मार्तोलिया भी फूलों की घाटी की यात्रा के मुख्य पड़ाव घांघरिया में पहुँच गयी हैं यहाँ से Valley Of Flowers का track सिर्फ 3 KM का होता है।

कमेंट करें।