Electricity crisis in Uttarakhand People troubled by undeclared cuts, demand reaches 62 MU for the first time

उत्तराखंड में बिजली संकट: अघोषित कटौती से लोग त्रस्त, पहली बार 62 एमयू पहुंची मांग

By Riya News

भीषण गर्मी के चलते उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में लोगों का बुरा हाल है, प्रदेश में ऐसा पहली बार दैनिक बिजली (Electricity) की खपत 62 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है। Power cut के चलते घर में Computer, Geyser, और TV आदि के स्विच खुले न छोड़ें।

बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए ऊर्जा निगम ने सभी उपभोक्ताओं को समझदारी के साथ बिजली उपयोग करने के दिशा-निर्देश दिए। गर्मी इतनी भयंकर है की Over Heating के कारण अब विद्युत उपकरणों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है, और इन्हीं सब के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

कमेंट करें।