Electricity demand breaks all records in Uttarakhand, loss worth crores daily

उत्तराखंड में बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रोजाना करोड़ों का नुकसान

By Riya News

उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के अन्य कई राज्यों में बिजली की खरीद के चलते मारामारी होने लगी है और यही कारण है की राष्ट्रीय बाजार में बिजली के दाम आसमान को छूने की स्थिति में आ गए हैं। प्रतिदिन लगभग 5 से 8 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली बाजार से खरीदनी पड़ रही है।

रोजाना बिजली की खरीद से ऊर्जा निगम पर लगभग आठ करोड़ रुपये तक का भारी बोझ बढ़ रहा है क्योंकि महंगी बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को कम दरों पर उपलब्ध कराने से प्रदेश सरकार को करोड़ों का नुक्सान हो रहा है। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है की इस मई माह में बिजली की खपत रिकार्ड स्तर पर बनी हुई है और दैनिक बिजली खपत 56 MU से भी अधिक पहुंची है।

कमेंट करें।