Yamunotri Under the new system, devotees will have to return within an hour after darshan

यमुनोत्री: नयी व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को एक घंटे में दर्शन कर लौटना होगा

By Riya Uttarkashi

चारधाम यात्रा 2024: यमनोत्री में हो रही तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने नयी व्यवस्था बांयी है, यह कदम पैदल मार्ग पर होने वाली आवाजाही को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु उठाया गया है। DM द्वारा जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक आने जाने के लिए अधिकतम संख्या और समयावधि तय कर दी गयी है।

घोड़े-खच्चर एवं डंडी-कंडी के माध्यम से यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को 60 मिनट (1 घंटे) की समयावधि में ही दर्शन करके लौटना होगा, नियम का उल्लंघन करने पर संचालकों को बिना यात्री के ही वापिस आने के निर्देश दिए गए हैं। मार्ग पर आवाजाही के लिए 800 घोड़े खच्चरों की सुविधा और डंडी-कंडी हेतु अधिकतम संख्या 300 दी गयी है।

कमेंट करें।