Ruckus over shifting of Nainital High Court, every section expressed protest

नैनीताल हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर बवाल, हर वर्ग ने जताया विरोध

By Riya News Nainital

नैनीताल: हाईकोर्ट स्थानांतरण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि और भी बढ़ता चला जा रहा है, न्याय की तलाश में संघर्ष कर रहे लोग अब धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंडल के पूर्व पालिकाध्यक्षों और पूर्व मेयरों ने कहा की यदि हाईकोर्ट शिफ्टिंग इतनी ही जरुरी है तो इसे कुमाऊं मंडल में ही स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

कुछ समय पहले नैनीताल हाई कोर्ट शिफ्टिंग पर बार एसोसिएशन द्वारा भी विरोध किया गया था और अब उत्तराखंड के दोनों मंडलों कुमाऊं और गढ़वाल में हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर रस्साकशी जारी है, कुमाऊं के हर वर्ग का यही कहना है की अगर सचिवालय और राजधानी के कार्यों के लिए लोग देहरादून जा सकते हैं, तो हाईकोर्ट सम्बन्धी कार्यों के लिए नैनीताल क्यों नहीं। इस न्यायिक कश्ती में अब क्या होगा हाईकोर्ट का भविष्य?

कमेंट करें।