Char Dham Yatra Due to the huge crowd of devotees, now even offline registrations are closed

चार धामयात्रा: श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ के चलते अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी हुए बंद

By Riya News

चारधाम यात्रा 2024: इस वर्ष की चारधाम तीर्थ यात्रा में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ का सैलाब उमड़ा है, जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने 16 मई 2024 से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी बंद कर दी है। तीर्थ यात्रा शुरू होने पर लगभग 20 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन की खबर सामने आयी थी, जिसमे सर्वाधिक (सात लाख 60 हजार 254) पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हुए थे।

वर्तमान में चारधाम यात्रा के लिए हुए पंजीकरणों ने 26 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, अब तक केदारनाथ में लगभग 1.5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, इसी तरह बदरीनाथ में 40 हज़ार और गंगोत्री-यमनोत्री में 60 हज़ार भक्त दर्शन कर चुके हैं, सर्वाधिक भीड़ यमनोत्री धाम में हैं, और लोगों को परशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कमेंट करें।