Social media interference in Chardham Yatra Problems of pilgrims increased

चारधाम यात्रा में सोशल मीडिया का दखल: तीर्थयात्रियों की परेशानी बढ़ी

By Riya News

मोक्ष की प्राप्ति और आध्यात्मिक अनुभव के लिए प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लोगों ने सोशल मीडिया पर फेमस होने का जरिया बना लिया है, अधिकांश पवित्र स्थल अब सोशल मीडिया के प्रभाव से मुक्त नहीं हैं, जहाँ पहले श्रद्धालु श्रद्धा भाव से शांत वातावरण में दर्शन और पूजा करते थे , अब वह दिखावे के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, और यमनोत्री जैसे पवित्र स्थलों में घंटों इंस्टाग्राम रील्स बनाते नजर आते हैं।

सोशल मीडिया का यह नया चलन केवल तीर्थयात्रा के पवित्र अनुभव को ही बाधित नहीं करता अपितु बल्कि अन्य श्रद्धालुओं हेतु भी परेशानी का सबब गया है, सेल्फी लेना, व्लॉग बनाना और रील बनाने से परेशान होकर अन्य तीर्थ यात्रियों ने असंतोष, व्यक्त किया है और अधिकारियों से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।

कमेंट करें।