People enraged by contaminated water supply in Almora, demand improvement in the system

अल्मोड़ा में दूषित पानी की आपूर्ति से भड़के लोग की व्यवस्था में सुधार की मांग

By Riya News Almora

Almora News: पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश हुयी है, जनपद अल्मोड़ा के भी कुछ इलाकों में सिमित बारिश हुयी, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचाई थी, सोमेश्वर स्थित चनौदा गाँव में बादल फटने से जान-माल की क्षति की कुछ खबरें सामने आयीं थी।

अब बारिश से जनपद में एक नयी मुसीबत आ गयी है दरअसल बारिश के बाद नगर में दूषित पानी की supply होने से लोग नाराज हैं, गुस्साये लोगों ने SDM से जल्द ही व्यवस्था में सुधार की मांग की है। व्यवस्थाओं पर निशाना साधते हुए लोगों ने कहा की कोसी पंपिंग योजना में उच्च गुणवत्ता के फिल्टर न लगाने की लापरवाही के चलते करीब 60 हजार से अधिक की आबादी दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है।

कमेंट करें।