चारधाम यात्रा के लिए सख्त नियम: रात में वाहन प्रतिबंधित, गाने बजाने पर रोक

चारधाम यात्रा के लिए सख्त नियम: रात में वाहन प्रतिबंधित, गाने बजाने पर रोक

By Heena Dehradun

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक चारधाम मार्गों पर वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध, यात्रा के दौरान मैक्सी कैब जैसी गाड़ियों में गाने बजाने पर रोक, तथा प्रत्येक धाम के लिए एक निर्धारित यात्रा समयसीमा शामिल हैं।

व्यावसायिक वाहनों के लिए ‘ग्रीन कार्ड’ और ‘ट्रिप कार्ड’ अनिवार्य कर दिए गए हैं, तथा वाहनों में प्राथमिक चिकित्सा सामग्री व अन्य सुरक्षा उपकरणों की मौजूदगी भी सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने पड़ोसी राज्यों को भी यात्रा के सुचारू प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश भेजे हैं।

कमेंट करें।