IIT Roorkee scientists will make Artificial rain to save Uttarakhand from forest fire

उत्तराखंड को वनाग्नि से बचाने के लिए IIT रुड़की के साइंटिस्ट कराएंगे बारिश

By Riya News Haridwar

हरिद्वार (Roorkee): उत्तराखंड के जंगल वर्तमान में भीषण वनाग्नि से जूझ रहे हैं, आग इतनी ज्यादा फ़ैल गयी है की वन विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों से भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। राज्य सरकार उत्तराखंड के जंगलों को बचाने और आग बुझाने के लिए कृत्रिम बारिश (artificial rain) की योजना बना रही है।

IIT रुड़की द्वारा क्लाउड सीडिंग करने के लिए धामी सरकार को एक प्रस्ताव दिया गया है, जिसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा की अब वह IIT रुड़की के साइंटिस्ट साथ बैठक कर जल्द ही कृत्रिम बारिश पर experts की सलाह ली जाएगी और सरकार वह वह IMD से विस्तृत बात करेंगे।

कमेंट करें।