Coke Studio Kumaon folk singer Kamala Devi's song Sonchadi

Coke Studio: कुमाऊं की लोक गायिका कमला देवी का ‘Sonchadi’ बताता है रजुला और मालूषाही की कहानी

By Heena Bageshwar

बागेश्वर जिले के लखानी गांव की 50 वर्षीय लोक गायिका कमला देवी को भारत के लोकप्रिय संगीत कार्यक्रम कोक स्टूडियो में भाग लेने का अवसर मिला था जिनका गाना 8 मई को आने वाला है। कमला देवी उत्तराखंड की पहली लोक कलाकार हैं जिन्हे यह अवसर प्राप्त हुआ है। कमला देवी का आने वाला गाना सोन्चड़ी (Sonchadi) है जिसमें उनके साथ मसहूर गायिका नेहा कक्कड़ व गायक दिग्‍विजय सिंह परिहार ने भी अपनी आवाज़ दी है।

Coke Studio ने कहा “नेहा कक्कड़, दिग्‍विजय सिंह परिहार और कमलादेवी के साथ ‘सोन्चड़ी’ बनाना किसी अलौकिक अनुभव से कम नहीं था। रजुला और मालूषाही की जादुई कहानी को आपके सामने लाने के सफर में, हमें कुमाऊं के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से मोहब्बत हो गई है।

कमेंट करें।