उत्तराखंड और UP के 4 जिलों को मिलेगा जमरानी बांध परियोजना से लाभ

By Riya News

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की लाखों की लाखों की आबादी की अब पेयजल की सारी समस्याएं अब जमरानी बांध परियोजना से दूर हो जाएंगी, इस परियोजना को धरातल पर लाने पर 49 साल का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा। अब दोनों राज्यों के कुछ स्थानों में इस Dam project से खेती के बड़े रकबे की सिंचाई करना भी आसान हो जाएगा।

ये परियोजना बिजली उत्पादन तो करेगी ही साथ ही साथ मछली पालन और वाटर स्पोर्ट्स के माद्यम से सरकार को राजस्व भी प्रदान करेगी। परियोजना का निर्माण एफकॉन्स इंप्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 2021.99 करोड़ रुपये की लागत से पूरा करेगी। मानसून सीजन के बाद गौला नदी पर इस बांध का निर्माण शुरु कर दिया जाएगा।

कमेंट करें।