Uttarakhand 3897 teachers do not want easy access, want to serve only in difficult areas

उत्तराखंड 3897 शिक्षक नहीं चाहते सुगम, दुर्गम क्षेत्रों में ही देना चाहते हैं सेवा

By Riya News

वर्ष 2017 में उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम लागू किया गया था, इस ही अधिनियम के अंतर्गत अब वर्तमान में शिक्षा विभाग में शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया चल रही है।

इस स्थानांतरण प्रक्रिया के मध्य शिक्षा निदेशालय और शासन में कुछ शिक्षक सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में transfer पाने के लिए बड़े-बड़े नेताओं, विधायकों, और मंत्रियों से सिफारिश कर रहे हैं, जबकि लगभग 3897 शिक्षक ऐसे भी हैं, जो इसके बिलकुल विपरीत पहाड़ के दूरदराज दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में ही सेवा देना चाहते हैं।

कमेंट करें।