3 new laws will be implemented across the country from July 1, preparations going on at a fast pace in Uttarakhand also

1 जुलाई से लागू होंगे देशभर में 3 नए कानून, उत्तराखंड में भी तेजी से चल रही तैयारी

By Riya News

बीते कल मंगलवार को उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी ने केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की जिसमें 1 जुलाई से देशभर में लागू होने वाले नवीनतम 3 आपराधिक कानूनों के संबंध में सभी राज्यों के स्तर पर अब तक की तैयारी के बारे में प्रगति जानी।

इन नए कानूनों के लिए प्रदेशभर में तैयारी पूर्ण हो चुकी है, जिसके लिए सरकार ने कानूनों को सरल तरीके से पढ़ने की विधि तैयार कर ली है, IPS अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को दिया गया 2 दिवसीय प्रशिक्षण दे दिया गया है, साथ ही लगभग 25,000 पुलिस बल का Online और Offline मोड में प्रशिक्षण प्रस्तावित करने की तैयारी भी चल रही है।

कमेंट करें।