Playing with religious sentiments! 15 people fined for making reels in Badrinath Dham, mobiles also confiscated!

धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़! बद्रीनाथ धाम में रील्स बनाने पर 15 लोगों को लगा जुर्माना, मोबाइल भी हुए जब्त!

By Riya Chamoli

22 मई को ब्रद्रीनाथ मंदिर परिसर के पास रील और वीडियो बनाना 15 लोगों को भारी पड़ गया। जैसा की प्रदेश सरकार ने पवित्र चारधामों के कुछ मीटर के दायरे में रील बनाने और videography पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन हाल ही में इस बात को ना मानने वाले 15 लोगों को 500-500 रुपये का चालान देना पड़ा।

बदरीनाथ धाम में पुलिस ने बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य क्षेत्रों के कुछ यात्रियों को social media content बनाते हुए पकड़ा और सभी के फ़ोन को 8 घंटे तक जब्त कर लिया और 500 रूपये का जुर्माना देने के बाद उन्हें फ़ोन लौटाया गया, यदि लोगों ने धार्मिक भावनाओं ऐसे ही खिलवाड़ करते रहे तो जल्द ही रील-वीडियो बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

कमेंट करें।